पति के शव को दफना कर 20 दिनों तक लाश के ऊपर सोती रही पत्नी प्रेमी के साथ मिल कर किया पति का कत्ल। आज हम बात कर रहे एक ऐसी बेवफा पत्नी की जिसने अपने 20 साल के बॉयफ्रेंड के लिए अपने विवाह के पवित्र बंधन को ना सिर्फ कलंकित किया बल्कि अपने पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी लाश को अपने ही घर में टाइल्स के नीचे दफना दिया और बेखौफ चैन की नींद सोती रही। ये घटना है मुंबई के करीब नालासोपारा इलाके की। जहां पर पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही थी अचानक पति कमरे में आ जाता है उसकी सारी बात सुन लेता है और वो दोनों की काफी बहस भी होती है फिर पति अपनी पत्नी पर हाथ भी उठाता है फिर पत्नी ने बॉयफ्रेंड को बुला कर अपने पति की निर्ममता से हत्या कर देती है।

हमारे देश में ऐसे क्राइम इतने बढ़ते जा रहे है कि अब लोगों का विश्वास विवाह से उठने लगा है आज हमारे देश में कुछ लोग विवाह और प्यार को बस धोखे और फरेब का नाम दे रहे है।
तमाम सवाल का बस एक ही जवाब देना चाहूंगी जिंदगी एक बार मिलती है,मौत भी एक बार आती है, ठीक वैसे प्यार और विवाह भी एक से ही होता है हर एक से नहीं। किसी ऐसे शख्स को अपना जीवनसाथी चुने जिसे बस आपसे निस्वार्थ प्यार हो आपके दौलत रूतबे और आपकी सुंदरता से नहीं।
क्यों हमारे देश में हर दिन क्राइम कम होने के स्थान पर और बढ़ते जा रहे है ? क्या है इसका मुख्य कारण ?
हमारे देश के कानून की कहीं ना कहीं कोई लापरवाही रही है जिससे अपराधी बेखौफ जुर्म और घटना को अंजाम दे जाते है अपराधियों को कोई भय नहीं। जिस दिन किसी अपराधी को उसके जुर्म की सही सजा मिलनी शुरू हो जाएगी उस दिन हमारे देश में क्राइम की संख्या कम होने लगेगी।